ओके… जलसा को लेकर मदरसा कमेटी ने सदस्यों को सौंपी जिम्मेदारी
जामताड़ा . मदरसा गरीब नवाज पाकडीह व सर्खेलडीह प्रागंन में जलसा के आयोजन को लेकर मदरसा कमेटी की एक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मदरसा के सचिव मुरताज अंसारी ने की. 12 अप्रैल को जलसा करने का निर्णय लिया गया. वही कमेटी के सचिव मुरताज अंसारी ने बताया कि करीब 10 साल पहले एक बार […]
जामताड़ा . मदरसा गरीब नवाज पाकडीह व सर्खेलडीह प्रागंन में जलसा के आयोजन को लेकर मदरसा कमेटी की एक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मदरसा के सचिव मुरताज अंसारी ने की. 12 अप्रैल को जलसा करने का निर्णय लिया गया. वही कमेटी के सचिव मुरताज अंसारी ने बताया कि करीब 10 साल पहले एक बार जलसा का आयोजन किया गया था. जलसा में बाहर के उलेमा भी भाग लेंगे. जो समाज में आपसी भाईचारा का संदेश देने का काम करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि कुरान की जानकारी उलेमा के द्वारा दी जायेगी. दहेज प्रथा पर रोक लगाने के बारे में भी उलेमा जानकारी देंगे. जलसा के सफल संचालन को लेकर कमेटी के सदस्य को दायित्व सौंपा गया है. मौके पर उसमान मिंया, इसलाम मिंया, मुनीर अंसारी, आजाद अंसारी, मोबीन असारी, जाकिर अंसारी, नादीस अंसारी, रजाउदीन अंसारी उपस्थित थे.