ओके… जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित

प्र्रतिनिधि, जामताड़ा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन शुक्रवार को प्रखंड परिसर स्थित पुस्तकालय भवन में किया गया. प्रदर्शनी का उदघाटन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार तथा विशिष्ट अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, अंचलाधिकारी हेमा प्रसाद, डीएवी के प्रचार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 9:02 PM

प्र्रतिनिधि, जामताड़ा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन शुक्रवार को प्रखंड परिसर स्थित पुस्तकालय भवन में किया गया. प्रदर्शनी का उदघाटन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार तथा विशिष्ट अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, अंचलाधिकारी हेमा प्रसाद, डीएवी के प्रचार्य जीएन खान तथा केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य सुनील दत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. प्रखंड स्तर से चयनित कुल 18 में से 15 बाल वैज्ञानिकों एवं एसडी डीएवी स्कूल में एक, केंद्रीय विद्यालय जामताड़ा से एक बाल वैज्ञानिक कुल 17 बाल वैज्ञानिकों ने भाग लिया. प्रदर्शनी हेतु निर्धारित विषय विद्युत के वैकल्पिक श्रोत, स्वास्थ्य एवं सफाई जल संरक्षण जैविक ऊर्जा का निर्माण एवं उपयोग था. जिला शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान का उद्देश्य माध्यमिक शिक्षा के स्तर को सुदृढ़ एवं बेहतर करना है. छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति अभिरुचि पैदा करना है. मूल्यांकन उपरांत रितुपर्णा बल एसडी डीएवी स्कूल प्रथम, फाल्गुनी साह आरके प्लस टू नाला विद्यालय द्वितीय, चिन्मय कुमार सिंहवाहिनी प्लस टू विद्यालय कुंडहित के टीम का चयन किया गया. चयनित बाल वैज्ञानिकों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर बीइइओ तरुण कुमार घाटी, डीडी भंडारी, संदीप महतो, प्रवीण मरांडी, भीखन वर्मा आदि सराहनीय सहयोग रहा…………………………………..फोटो : 20 जाम 01 मंचासीन शिक्षक, 02 उपस्थित अभिभावक, 03 विज्ञान प्रदर्शनी करते बच्चे

Next Article

Exit mobile version