ओके..बाछी व बछड़ा का लगा प्रदर्शन
नारायणपुर . बुधुडीह गांव में बायफ द्वारा बाछी-बछड़ा का प्रदर्शन कराया गया. इस कार्यक्रम का उदघाटन पंचायत की मुखिया चांदमुनी हेंब्रम व बायफ के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने संयुक्त रुप से किया. मौके पर करीब 30 बाछियों के शारीरिक विकास हेतु दवाएं दी गयी. इस दौरान उपस्थित पशुपालकों से कृत्रिम गर्भाधान कराने एवं उससे होने […]
नारायणपुर . बुधुडीह गांव में बायफ द्वारा बाछी-बछड़ा का प्रदर्शन कराया गया. इस कार्यक्रम का उदघाटन पंचायत की मुखिया चांदमुनी हेंब्रम व बायफ के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने संयुक्त रुप से किया. मौके पर करीब 30 बाछियों के शारीरिक विकास हेतु दवाएं दी गयी. इस दौरान उपस्थित पशुपालकों से कृत्रिम गर्भाधान कराने एवं उससे होने वाले फायदे को बताया गया. मौके पर संतोष कुमार, राहुल कुमार, प्रमोद कुमार, शव्वीर सेख, काशीनाथ पंडित आदि उपस्थित थे.