13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके ::: पंचायत समिति की बैठक

आपदा राशि सरेंडर किये जाने का मामला भी उठाप्रतिनिधि, नालाप्रखंड मुख्यालय के विकास भवन में पंचायत समिति सदस्य की बैठक उपप्रमुख विमल कांत घोष की अध्यक्षता में हुई. इसमें बीडीओ ज्ञानशंकर जायसवाल की उपस्थिति में सभी विभागों की योजनाओं की बारी-बारी से समीक्षा की. इस दौरान पेयजल समस्या, अफजलपुर पंचायत के मोहिदनगर गांव में वज्रपात […]

आपदा राशि सरेंडर किये जाने का मामला भी उठाप्रतिनिधि, नालाप्रखंड मुख्यालय के विकास भवन में पंचायत समिति सदस्य की बैठक उपप्रमुख विमल कांत घोष की अध्यक्षता में हुई. इसमें बीडीओ ज्ञानशंकर जायसवाल की उपस्थिति में सभी विभागों की योजनाओं की बारी-बारी से समीक्षा की. इस दौरान पेयजल समस्या, अफजलपुर पंचायत के मोहिदनगर गांव में वज्रपात से मृतक परिजनों का आपदा राशि सरेंडर किये जाने का मुद्दा छाया रहा. इस बारे में मृतक श्रीवास गोरांय की पत्नी पद्मावति ने बताया कि बार-बार मुआवजा की मांग की लेकिन अभी तक मुआवजा नहीं मिला. पंसस विपिन बिहारी बाउरी ने इस मामले को जोर शोर से उठाया. इस संबंध में सीओ बंदना भारती ने उपायुक्त को कई बार मुआवजा का भुगतान के लिये रिमाइंडर देने की बात कही. और पद्मावति गोरांय को शीघ्र मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया. बीडीओ ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता पुनरीक्षण तीन मार्च से पांच अपै्रल तक चलेगा. इसके तहत फॉर्म सात तथा आठ भरा जायेगा. 15 अगस्त तक सुदृढ़ीकरण की अंतिम तिथि है. टीपीओ सुरंेद्र प्रसाद ने पशु टीकाकरण की जानकारी दी. प्रखंड क्षेत्र के पांचमोहली, केंदुआटांड़, कास्ता आदि गांवों में आंगनबाड़ी भवन के हैंड ओवर नहीं किये जाने का मामला रखा गया. इस अवसर पर बीइइओ मर्शीला सोरेन, कैलाश मरांडी, सीडीपीओ कलानाथ, जीपीएस अनिल कुमार, सहायक अभियंता सुभाष निगम, डॉ नदियानंद मंडल, सीतानाथ हांसदा, सबिका सोरेन, सुमन तिर्की, नारायण मंडल आदि थे………..फोटो: 20 जाम 10 बैठक करते पदाधिकारी व समिति सदस्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें