ओके…. जन सुनवाई में नहीं पहुंचे मजदूर
कुंडहित . विकास भवन में मनरेगा का प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन किया गया. जन सुनवाई में एक भी महिला मजदूरों ने भाग नहीं लिया. जन सुनवाई में एफटीओ का ही शिकायत सुनी गयी. मनरेगा में भेंडर कौन है इसकी जानकारी कम लोगों को थी. एक भी मनरेगा मजदूर नहीं पहुंचे. बनकाठी पंचायत के […]
कुंडहित . विकास भवन में मनरेगा का प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन किया गया. जन सुनवाई में एक भी महिला मजदूरों ने भाग नहीं लिया. जन सुनवाई में एफटीओ का ही शिकायत सुनी गयी. मनरेगा में भेंडर कौन है इसकी जानकारी कम लोगों को थी. एक भी मनरेगा मजदूर नहीं पहुंचे. बनकाठी पंचायत के मुर्गापाथर गांव के बाबूधन मुर्मू ने कहा कि उनके गांव में एक भी योजना नहीं चल रही है. वही पालोजोरी पंचायत के पालाजोरी गांव में महज दो ही सिंचाई कूप के चलने की बात कही. मजदूरों को कार्य के लिए भटकना पड़ रहा है. मौके पर बीडीओ अरबिंद ओझा, बीपीओ चमेली टुडू, बाणीब्रत मित्रा मौजूद थे……………………………….फोटो : 21 जाम 13,14 जन सुनवाई