ओके… खेल भवन का उदघाटन
फोटो: 21 जाम 32 फीता काटते विधायक और डीसी, 33 टेबुल टेनिस का उदघाटन करते विधायक जामताड़ा कोर्ट : बहुउद्देशीय खेल भवन का स्थानीय विधायक डॉ इरफान अंसारी और उपायुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से उदघाटन किया. इस अवसर पर डॉ अंसारी और श्री सिंंह ने कहा कि इस तरह के बहुउद्देशीय […]
फोटो: 21 जाम 32 फीता काटते विधायक और डीसी, 33 टेबुल टेनिस का उदघाटन करते विधायक जामताड़ा कोर्ट : बहुउद्देशीय खेल भवन का स्थानीय विधायक डॉ इरफान अंसारी और उपायुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से उदघाटन किया. इस अवसर पर डॉ अंसारी और श्री सिंंह ने कहा कि इस तरह के बहुउद्देशीय भवन के निर्माण होने से जिला क्षेत्र के खिलाडि़यों को इंडोर खेल जैसे खेलों में बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस, कैरम आदि के अभ्यास को सुनहरा अवसर मिलने लगेगा. साथ ही जिला स्तर के खेल के आयोजन के लिये सुव्यवस्थित और सुसज्जित स्थल का लाभ मिलेगा. मौके पर जिला खेल समिति के सचिव प्रताप सिंंह, सदस्य राकेश रंजन, पुलक बॉक्सी ने कहा कि जिला खेल समिति को भवन सौंप दिया गया है. मौके पर जिला खेल समिति के सुभाष गुटगुटिया, गौतम मिश्रा, प्रदीप भैया, ऋषि सिंह, अनूप कुमार राय, इरसादुल हक, हराधन भुंई, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी जावेद इदरीशी सहित अनेको खेल प्रेमी उपस्थित थे.