ओके… रामनवमी पर्व पर निकलेगी भव्य कलश यात्रा
नाला . प्रखंड के कास्ता गांव के रामनवमी पर्व पर भव्य कलश यात्रा एवं अन्य वैदिक कर्मकांड संपन्न किये जायेंगे. यह जानकारी हनुमान मंदिर के संचालन समिति के संजय बाउरी, गोरांग बाउरी, लालमोहन मंडल, शशि मंडल, सुकेन बाउरी आदि ने बताया कि 28 मार्च को रामनवमी पर्व में पुरोहित दिलीप भट्टाचार्य द्वारा वैदिक कर्मकांड पूरा […]
नाला . प्रखंड के कास्ता गांव के रामनवमी पर्व पर भव्य कलश यात्रा एवं अन्य वैदिक कर्मकांड संपन्न किये जायेंगे. यह जानकारी हनुमान मंदिर के संचालन समिति के संजय बाउरी, गोरांग बाउरी, लालमोहन मंडल, शशि मंडल, सुकेन बाउरी आदि ने बताया कि 28 मार्च को रामनवमी पर्व में पुरोहित दिलीप भट्टाचार्य द्वारा वैदिक कर्मकांड पूरा किया जायेगा. कलश यात्रा के लिए कन्याओं का सूची बनाया जा रहा है. समिति द्वारा इस भव्य धार्मिक अनुष्ठान के सफल क्रियान्वयन को लेकर पहल जारी है. समिति की ओर से इस धार्मिक अनुष्ठान मेंं सभी भक्त वृद्धों को आमंत्रित किया जाता है.