ओके…. लाखों की लागत से बना जलमिनार नहीं हुआ चालू
फोटो : 22 जाम 01,02,03,04फतेहपुर . प्रखंड के अगुठिया गांव में लाखों की लागत से बना जलमिनार शोभा की वस्तु बन कर रह गया है. गरमी की दस्तक के साथ ही लोगों को पानी की चिंता सताने लगी है. जबकि लाखों की लागत से बने जल मिनार से पूरे शहर को आसानी से पानी मिल […]
फोटो : 22 जाम 01,02,03,04फतेहपुर . प्रखंड के अगुठिया गांव में लाखों की लागत से बना जलमिनार शोभा की वस्तु बन कर रह गया है. गरमी की दस्तक के साथ ही लोगों को पानी की चिंता सताने लगी है. जबकि लाखों की लागत से बने जल मिनार से पूरे शहर को आसानी से पानी मिल सकता था. लेकिन देख-रेख के अभाव में चालू होने से पूर्व ही जगह-जगह पानी का पाइप फट गया है. वही दूसरी ओर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की लापरवाही या सुस्त रवैया के कारण रोज पानी की बरबादी हो रही है. क्या कहते हैं ग्रामीणलाखों की लगत से जलमिनार तो बना दिया गया है लेकिन अब तक हम लोगों को पानी की सुविधा नहीं मिल पायी है.-रितुपति पंडित क्या फायदा ऐसे जलमिनार से जो लोगों की प्यास ही ना बुझा पाये. हर साल पानी की परेशानी होती है.-अजीत पंडित विभाग की लापरवाही के कारण प्रतिदिन पानी बरबाद हो रहा है. लेकिन यहां के लोगों को पानी के लिए तरसना पर रहा है.-उज्जवल पंडित क्या कहते हैं एसडीओपेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एसडीओ आनंद कुमार ने बताया कि कुछ टेक्निकल फॉल्ट है. जिसे ठीक कर शीघ्र ही क्षेत्र के लोगों को पानी उपलब्ध करवाया जायेगा.