ओके…. 74 चेतना मंच ने शहीद भगत सिंह को दी श्रद्धांजलि
जामताड़ा . जिला 74 चेतना मंच की ओर से शहीद भगत सिंह के तसवीर पर माल्यार्पण किया गया. अध्यक्ष पशुपति देव ने कहा कि भ्रष्टाचार, गबन तथा घोटाले के खिलाफ हमेशा लड़ाई लड़ते रहेंगे. इस दौरान विचार-विमर्श कर धरना व अनशन करने का निर्णय लिया गया. इनमें मिहिजाम नगर पंचायत घोटाले की उच्चस्तरीय जांच, अध्यक्ष, […]
जामताड़ा . जिला 74 चेतना मंच की ओर से शहीद भगत सिंह के तसवीर पर माल्यार्पण किया गया. अध्यक्ष पशुपति देव ने कहा कि भ्रष्टाचार, गबन तथा घोटाले के खिलाफ हमेशा लड़ाई लड़ते रहेंगे. इस दौरान विचार-विमर्श कर धरना व अनशन करने का निर्णय लिया गया. इनमें मिहिजाम नगर पंचायत घोटाले की उच्चस्तरीय जांच, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद पर कानूनी कार्यवाही करने सहित अन्य मांग शामिल है. मंच के सदस्यों ने मदनपूरी समाज कल्याण संस्था के सचिव अनिल कुमार सिन्हा पर 65 लाख रुपया गबन के मामले में एसपी से उसकी गिरफ्तारी की मांग की. मौके पर गौरी शंकर साव, सुनील वर्मा, उदयकांत झा, अशोक राउत उपस्थित थे.