ओके…महावीरी जुलूस के दौरान रहेगी चाक-चौबंध सुरक्षा

फोटो: 24 जाम 09 मंचासीन एसडीएम और डीएसपी एवं अन्य, 10 उपस्थित सदस्य जामताड़ा कोर्ट . रामनवमी पर्व को ले स्थानीय थाना में अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. श्री सिन्हा ने कहा कि 28 मार्च को रामनवमी का पर्व मनाया जायेगा. शहर में तीन अखाड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 12:05 AM

फोटो: 24 जाम 09 मंचासीन एसडीएम और डीएसपी एवं अन्य, 10 उपस्थित सदस्य जामताड़ा कोर्ट . रामनवमी पर्व को ले स्थानीय थाना में अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. श्री सिन्हा ने कहा कि 28 मार्च को रामनवमी का पर्व मनाया जायेगा. शहर में तीन अखाड़ा कमेटी के सदस्यों द्वारा अखाड़ा और महावीरी जुलूस दुमका रोड शिव मंदिर प्रांगण, बाजार के हटिया रोड शिव मंदिर प्रांगण और नामूपाड़ा बजरंगबली मंदिर प्रांगण से निकाली जायेगी. अखाड़ा कमेटियों को जुलूस लेकर जाने के लिये मार्ग एवं समय दिया गया है. चौक-चौराहों पर पुलिस सुरक्षा बल मजिस्ट्रेट के साथ तैनात रहेगी. डीएसपी राजबली शर्मा ने कहा : तीन बजे के बाद महावीरी अखाड़ा का जुलूस गंतव्य स्थानों से निकालेगी. जुलूस दुमका रोड से चंचला मंदिर बाजार रोड, स्टेशन रोड, नामूपाड़ा, कुंवर सिंह चौक, सुभाष चौक हनुमान मंदिर स्टेट बैंक तक जायेगा और पुन: वापस अपने-अपने स्थानों पर तय समय पर लौट जायेगा. यातायात व्यवस्था में दुमका रोड बेवा बाइपास सड़क, थाना रोड से वाहनों का आवागमन होगा. शराब की बिक्री बंद रहेगी. बिजली की आपूर्ति चार बजे से रात 10 बजे तक बंद रहेगा. मुख्य सड़क मार्गों पर जल का छिड़काव होगा. मौके पर प्रो महेंद्र प्रसाद सिंह, प्रो डॉ अब्दुल करीम, रफीक अनवर, मुक्ता मंडल, संतन मिश्रा, डॉ अब्दुल मन्नान, महावीर सरावगी, बबीता झा, विजय कुमार दुबे, अजीत कुमार दुबे, इसादुल आरसी, अखाड़ा समितियों के सचिव मुनीलाल साव, रंजीत राउत, सुभाष हरि, थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह, भोला सिंह के अलावा नगर पंचायत के कई वार्ड पार्षद उपस्थित थे. जिन्होंने अपने-अपने सुझाव दिये.

Next Article

Exit mobile version