17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल संरक्षण पर कार्यशाला का आयोजन

18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को पुलिस वर्दी में नहीं कर सकती गिरफ्तार फोटो: 24 जाम 04,05 प्रतिनिधि, कुंडहित विकास भवन में प्रमुख पानमुनी हांसदा की अध्यक्षता में समेकित बाल संरक्षण योजना पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें मुखिया एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भाग लिया. कार्यशाला में 0 से 18 वर्ष के […]

18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को पुलिस वर्दी में नहीं कर सकती गिरफ्तार फोटो: 24 जाम 04,05 प्रतिनिधि, कुंडहित विकास भवन में प्रमुख पानमुनी हांसदा की अध्यक्षता में समेकित बाल संरक्षण योजना पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें मुखिया एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भाग लिया. कार्यशाला में 0 से 18 वर्ष के कम आयु वर्ग के बच्चों के सुरक्षा पर गांव में बाल संरक्षण समिति बनाने की जानकारी दी गयी. लीगल प्रोवे्रशन पदाधिकारी विश्वजीत भगत एवं जिला बाल कल्याण समिति सदस्या बेबी सरकार ने बाल संरक्षण कानून की विस्तृत जानकारी दी. कहा कि 18 वर्ष के कम आयु के बच्चों को पुलिस वर्दी में गिरफ्तार नहीं कर सकती तथा हाथ में हथकड़ी, कमर में रस्सा नहीं लगा सकती. यदि पुलिस ऐसा करती है तो जिला बाल कल्याण समिति को सूचना दें. गांव में हो रहे बाल विवाह, बाल मजदूरी, यौन शोषण के बच्चों, अनाथ, मानसिक रूप से विकलांग बच्चों के संरक्षण का दायित्व समिति पर है. नशा के आदि बच्चों को समिति सुधार के लिये प्रयास करेगी. हर राजस्व गांव में बाल संरक्षण समिति बनाने का निर्देश दिया. जिसमें सेविका-संयोजिका सह सचिव तथा ग्राम प्रधान अध्यक्ष होंगे. मौके पर बीडीओ अरविंद ओझा, सीडीपीओ मुकुलिता घोष एवं मुखिया, सेविका गण मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें