ओके… सास-बहू और पति सम्मेलन

फतेहपुर . सास-बहू और पति सम्मेलन का आयोजन आंगनबाड़ी केंद्र अगैया में की गयी. जिसकी अध्यक्षता मुखिया उमेश्वर मुर्मू और संचालन सहिया साथी पार्वती हांसदा ने की. इसके बाद लोगों से स्वास्थ्य के संबंध में प्रश्न व जवाब के आधार पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय को पुरस्कृत किया गया. मौके पर आंगनबाड़ी सेविका प्रेमलता किस्कू, सहिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 12:05 AM

फतेहपुर . सास-बहू और पति सम्मेलन का आयोजन आंगनबाड़ी केंद्र अगैया में की गयी. जिसकी अध्यक्षता मुखिया उमेश्वर मुर्मू और संचालन सहिया साथी पार्वती हांसदा ने की. इसके बाद लोगों से स्वास्थ्य के संबंध में प्रश्न व जवाब के आधार पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय को पुरस्कृत किया गया. मौके पर आंगनबाड़ी सेविका प्रेमलता किस्कू, सहिया गिदानी हेंब्रम, बीबीनी सोरेन, एलिजावेथ मुर्मू, छाया रानी पंडित, प्रतिमा कुमारी, रेखा रानी आदि उपस्थित थे.