रामनवमी पर होंगे चार दिवसीय कार्यक्रम
मिहिजाम. केलाही स्थित स्वामी विवेकानंद क्लब द्वारा रामनवमी पर चार दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. क्लब के सदस्यों ने बताया कि अवसर पर हनुमान प्रतिष्ठापन यज्ञ का आयोजन किया गया है. जिसमें चार दिनों तक कई धार्मिक कार्यक्रम होंगे. कार्यक्रम गुरुवार से शुरू हो रहा है. जिसमें प्रात: कलश शोभा यात्रा, अरणी […]
मिहिजाम. केलाही स्थित स्वामी विवेकानंद क्लब द्वारा रामनवमी पर चार दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. क्लब के सदस्यों ने बताया कि अवसर पर हनुमान प्रतिष्ठापन यज्ञ का आयोजन किया गया है. जिसमें चार दिनों तक कई धार्मिक कार्यक्रम होंगे. कार्यक्रम गुरुवार से शुरू हो रहा है. जिसमें प्रात: कलश शोभा यात्रा, अरणी मंथन, बेदी पूजन, हवन, हरिनाम संकीर्तन, जलाधिवास, पत्राधिवास, हनुमान प्रतिमा स्थापन व अन्य अधिवास होंगे. अगले दिन 27 मार्च शुक्रवार को हवन व पूर्णाहुति, खिचड़ी भोग, कवि गणेश भट्टाचार्य एवं दिलीप मुखर्जी द्वारा कविगान, 28 मार्च शनिवार को महानवमी पूजा, प्रसाद वितरण, अखाड़ा जुलूस, संध्या आरती, अवतार मजूमदार द्वारा पालाकीर्तन, 29 मार्च रविवार को आचार्य हेमंत दुबे द्वारा भजन व भगवान संकीर्तन प्रस्तुत किया जायेगा.