वासंती पूजा पर 251 कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा
फोटो: 25 जाम 01 कलश यात्रा करती कन्याप्रतिनिधि, कुंडहित वासंतीपूजा को लेकर कुंडहित में 251 कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी. शीला नदी में कन्याओं द्वारा कलश में पानी भरा गया जिसे सिंह वाहिनी मंदिर लाकर उसे स्थापित किया गया. कलश स्थापना के साथ ही कुंडहित में बासंती पूजा शुरू हो गयी जो शनिवार को […]
फोटो: 25 जाम 01 कलश यात्रा करती कन्याप्रतिनिधि, कुंडहित वासंतीपूजा को लेकर कुंडहित में 251 कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी. शीला नदी में कन्याओं द्वारा कलश में पानी भरा गया जिसे सिंह वाहिनी मंदिर लाकर उसे स्थापित किया गया. कलश स्थापना के साथ ही कुंडहित में बासंती पूजा शुरू हो गयी जो शनिवार को समाप्त होगी. सिंह वाहिनी मंदिर में आज से भजन कीर्तन भी शुरू हो गया तथा पांच दिवसीय वासंती मेला का भी शुभारंभ हो गया. मेला और पूजा को लेकर इलाके में चहल-पहल बढ़ गयी है. इलाके में भक्तिमय माहौल है. कलश यात्रा के मौके पर थाना प्रभारी कृष्ण दत्त झा, मुखिया बिमला हांसदा, पूजा कमेटी के प्रणव नायक, गोपाल दास, गौतम कर, संतोष पाल, मनोज डोकानिया सहित अन्य मौजूद थे.