ओके ::: शिवधन मरांडी की पुण्यतिथि मनी
जामताड़ा . फतेहपुर में संताल परगना के प्रथम सरना धर्म गुरु स्व शिवधन मरांडी की पुण्यतिथि बुधवार को मनायी गयी. अखिल भारतीय सरना धार्मिक एवं सामाजिक समन्वय समिति के संयोजक संजय पाहन ने कहा कि प्रथम सरना धर्म सम्मेलन के पहले ही हृदय गति रूकने से उनकी मृत्यु हो गयी थी. उनके कठिन परिश्रम से […]
जामताड़ा . फतेहपुर में संताल परगना के प्रथम सरना धर्म गुरु स्व शिवधन मरांडी की पुण्यतिथि बुधवार को मनायी गयी. अखिल भारतीय सरना धार्मिक एवं सामाजिक समन्वय समिति के संयोजक संजय पाहन ने कहा कि प्रथम सरना धर्म सम्मेलन के पहले ही हृदय गति रूकने से उनकी मृत्यु हो गयी थी. उनके कठिन परिश्रम से ही धर्म परिवर्तन की गति धीमी हुई. आदिवासी अपनी धार्मिक पहचान एवं अस्तित्व को बचाने के लिये एक सूत्र में बंधे रहे. इस अवसर पर मंगल सोरेन, विशेवर मरांडी, छोनो लाल हांसदा आदि थे.