चैती दुर्गा उत्सव को लेकर उत्साह का माहौल

मिहिजाम. चैती दुर्गा उत्सव को लेकर चारों ओर उत्साह का माहौल है. रेेलपार के निमायकोठी में सार्वजनिक पूजा का आयोजन किया गया है. या देवी सर्वभूतेषु नमतस्ये नमतस्ये के मंत्रोचार और ढाक की आवाज से वातावरण गुंजायमान है. गुरुवार को श्रद्वालुओं के दर्शन को पूजा पंडाल के पट खोल दिए गये. यहां मां दुर्गा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 8:03 PM

मिहिजाम. चैती दुर्गा उत्सव को लेकर चारों ओर उत्साह का माहौल है. रेेलपार के निमायकोठी में सार्वजनिक पूजा का आयोजन किया गया है. या देवी सर्वभूतेषु नमतस्ये नमतस्ये के मंत्रोचार और ढाक की आवाज से वातावरण गुंजायमान है. गुरुवार को श्रद्वालुओं के दर्शन को पूजा पंडाल के पट खोल दिए गये. यहां मां दुर्गा के आकर्षक प्रतिमा स्थापना के साथ आकर्षक पंडाल का भी निर्माण किया गया है.