ओके… हनुमान जी के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा

फोटो : 26 जाम 10,11मिहिजाम . शहर से करीब पांच किलोमीटर दूर केलाही पहाड़ी के एक छोर पर आकर्षक हनुमान मंदिर का निर्माण कर गुरुवार को हनुमान जी प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा किया गया. यह मंदिर स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से बनाया गया है. स्वामी विवेकानंद क्लब के सदस्यों ने यहां चार दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 8:03 PM

फोटो : 26 जाम 10,11मिहिजाम . शहर से करीब पांच किलोमीटर दूर केलाही पहाड़ी के एक छोर पर आकर्षक हनुमान मंदिर का निर्माण कर गुरुवार को हनुमान जी प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा किया गया. यह मंदिर स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से बनाया गया है. स्वामी विवेकानंद क्लब के सदस्यों ने यहां चार दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम की शुरुआत की. इससे पहले गाजे-बाजे और मंत्रोच्चार के साथ 211 पवित्र कलश मंें डीवीसी के बराकर नदी घाट से जल भर कर मंदिर लाया गया. पवित्र जल से भगवान हनुमान का अभिषेक किया गया. इसके अलावा अरनी मंथन, बेदी पूजन, हवन पाठारंभ, हरिनाम संकीर्तन, जलाधिवाश, पत्राधिवाश आदि में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. क्लब के सदस्यों ने बताया कि राजस्थान से हनुमान की संगमरमर भव्य की प्रतिमा मंगायी गयी है. क्लब सदस्यों ने बताया कि खिचड़ी भोग का प्रसाद सभी ग्रामीणों ने ग्रहण किया. मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम के अलावा बीजन मंडल, समीर मंडल, निमाय मंडल, गोपीनाथ मंडल, काजल भंडारी, प्रभात भंडारी, दिलीप भंडारी, धीरू पंडित, भोलानाथ, वनमाली मंडल, अनूप मंडल, सुजित मंडल, राजन गोराय, बादल गोराय, उज्जवल पंडित आदि लगे रहे.

Next Article

Exit mobile version