वर्धनडंगाल व अफजलपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र को स्वास्थ्य विभाग को सुपुर्द
फोटो: 26 जाम 06 बीडीओ व पुलिस अधिकारीप्रतिनिधि, नाला पुलिस प्रशासन एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सह दंडाधिकारी की उपस्थिति में वर्धनडंगाल व अफजलपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र को स्वास्थ्य विभाग को सौंपा गया. ज्ञात हो कि दोनों उप स्वास्थ्य केंद्र 2010 से बन कर तैयार था. बावजूद लोगों एवं स्वास्थ्यकर्मी को कठिनाई झेलनी पड़ती थी. उपायुक्त शशि […]
फोटो: 26 जाम 06 बीडीओ व पुलिस अधिकारीप्रतिनिधि, नाला पुलिस प्रशासन एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सह दंडाधिकारी की उपस्थिति में वर्धनडंगाल व अफजलपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र को स्वास्थ्य विभाग को सौंपा गया. ज्ञात हो कि दोनों उप स्वास्थ्य केंद्र 2010 से बन कर तैयार था. बावजूद लोगों एवं स्वास्थ्यकर्मी को कठिनाई झेलनी पड़ती थी. उपायुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह ने संबंध में समस्या के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उपायुक्त के निर्देशानुसार बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल, एसआई रोहित कुमार, स्वास्थ्य उपकेंद्र को हस्तगत कराया. लगभग 13 लाख की राशि से बनाये गये इस विशेष प्रमंडल के जेई राम निवास शर्मा का कहना है कि निर्माण कार्य का कुछ आवंटन आना बाकी था. साथ ही विद्युत तथा पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण भवन को हस्तांरित नहीं किया गया था. अवसर पर बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल, थाना के एसआई रोहित कुमार महतो, उप प्रमुख बिमल कांत घोष, पंसस विपिन बिहारी बाउरी, चिकित्सा प्रभारी डॉ दीपक कुमार, एचएन शर्मा, अंजनी कुमार, कृपा कुजूर व माधुरी कुमारी आदि उपस्थित थे.
