ओके… ट्रक पेड़ से टकराया, चालक घायल
फोटो: 27 जाम 14 दुर्घटनाग्रस्त ट्रकमिहिजाम . जामताडा-मिहिजाम मुख्य पथ पर आमोई चौक के निकट बीती रात कोयले से लदी एक ट्रक डब्ल्यू 23 बी 4971 दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना मंे असना पालोजोरी का निवासी ट्रक चालक मोहन मंडल बुरी तरह घायल हो गया. उसे इलाज के लिए धनबाद ले जाया गया है. जहां उसकी […]
फोटो: 27 जाम 14 दुर्घटनाग्रस्त ट्रकमिहिजाम . जामताडा-मिहिजाम मुख्य पथ पर आमोई चौक के निकट बीती रात कोयले से लदी एक ट्रक डब्ल्यू 23 बी 4971 दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना मंे असना पालोजोरी का निवासी ट्रक चालक मोहन मंडल बुरी तरह घायल हो गया. उसे इलाज के लिए धनबाद ले जाया गया है. जहां उसकी हालात स्थिर बतायी जा रही है. घटना रात्रि करीब दस बजे की है. घटना के बारे में बताया गया कि तेज गति से आ रहा ट्रक सड़क किनारे स्थित एक महुआ के पेड से टकरा गया. जिससे ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची. काफी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला. चालक चितरा कोलियरी से कोयला लादकर कोलकाता जा रहा था.