51 कन्याओं का विवाह होगा 26 अप्रैल को
जामताड़ा : नव किरण सामाजिक सेवा सुरक्षा शोध एवं उत्थान संस्थान जामताड़ा की ओर से 25 व 26 अपैल को 51 गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया जायेगा. राजा नित्यगोपाल सिंह ने कहा कि 25 अपै्रल को मेहंदी रश्म का कार्यक्रम व 26 अपै्रल को संध्या पांच बजे विवाह कराया जायेगा. कन्यादान के समय प्रत्येक […]
जामताड़ा : नव किरण सामाजिक सेवा सुरक्षा शोध एवं उत्थान संस्थान जामताड़ा की ओर से 25 व 26 अपैल को 51 गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया जायेगा. राजा नित्यगोपाल सिंह ने कहा कि 25 अपै्रल को मेहंदी रश्म का कार्यक्रम व 26 अपै्रल को संध्या पांच बजे विवाह कराया जायेगा.
कन्यादान के समय प्रत्येक जोड़े को संस्था की ओर से 11 हजार रुपये नगद पांच साड़ी दी जायेगी. विवाह योग्य कन्याओं का नाबालिग होने को प्रमाण पत्र मुखिया, वार्ड पार्षद और चौकीदार को देना होगा. वहीं महासचिव तरुण गुप्ता ने कहा कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से संस्था अपने सहयोग से करेगी और समाज के प्रत्येक लोगों से सहयोग लेगी. इस अवसर पर लालटू सर्खेल, बापी घोष, निमाई सेन, जावेद अंसारी, सफाउल अंसारी आदि थे.