ओके… बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने में अब पंचायत प्रतिनिधि करेंगे मदद

– झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठककुंडहित . डाक बंगला परिसर में झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक माधव चंद्र महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति, मध्याहन भोजन, निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी पर चर्चा किया गया. साथ ही संघ के चुनाव संबंधी तैयारी पर चर्चा हुआ. श्री महतो ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 8:03 PM

– झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठककुंडहित . डाक बंगला परिसर में झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक माधव चंद्र महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति, मध्याहन भोजन, निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी पर चर्चा किया गया. साथ ही संघ के चुनाव संबंधी तैयारी पर चर्चा हुआ. श्री महतो ने शिक्षकों से विद्यालय में 80 फीसदी उपस्थिति को चुनौती के रूप में लेने की अपील की. कहा कि विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति को बढ़ाने के लिये शिक्षक ग्राशिस विद्यालय प्रबंधन समिति तथा पंचायत प्रतिनिधि की मदद लें. वहीं विभाग द्वारा मध्याह्न भोजन मद में अपर्याप्त चावल और राशि उपलब्ध कराने को लेेकर शिक्षकों ने रोष व्यक्त किया. मार्च माह में एक भी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी के नहीं रहने से शिक्षकों को वेतन के लिए परेशानी होगी. जिसके लिए संघ ने उपायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराने का निर्णय लिया. मौके पर कृत्यानंद झा, घनश्याम गोरांई, समीर बंदोपाध्याय, मानिक मंडल, स्वपन कुमार मंडल, नवल किशोर यादव, बासुदेव हांसदा, पवन पुजहर, दयामय मंडल उत्पल चक्रवर्ती, अर्जुन मंडल मौजूद थे. …………………………….फोटो : 28 जाम 07 बैठक करते शिक्षक

Next Article

Exit mobile version