ओके…जादूडीह पहुंचे विधायक, जाना हाल
प्रतिनिधि, जामताड़ानारायणपुर प्रखंड के जादूडीह आदिवासी गांव में जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी का भव्य स्वागत किया गया. लोगों ने मो अंसारी को माला पहनाया. इस दौरान उन्होंने गांव का भ्रमण कर लोगों से मुलाकात की. कहा: क्षेत्र में बिजली, पानी, रोजगार, शिक्षा, सड़क एवं स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त किया जायेगा. अगर कोई पदाधिकारी काम […]
प्रतिनिधि, जामताड़ानारायणपुर प्रखंड के जादूडीह आदिवासी गांव में जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी का भव्य स्वागत किया गया. लोगों ने मो अंसारी को माला पहनाया. इस दौरान उन्होंने गांव का भ्रमण कर लोगों से मुलाकात की. कहा: क्षेत्र में बिजली, पानी, रोजगार, शिक्षा, सड़क एवं स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त किया जायेगा. अगर कोई पदाधिकारी काम न करें तो उसकी जानकारी दें. मौके पर सरोज हेंब्रम, देवानंद सिंह, देवलाल मरांडी, अभय पांडे, निर्माल राणा, कयुम अंसारी उपस्थित थे.