हॉम सेंटर की मांग को लेकर अभाविप ने किया प्रदर्शन
प्रतिनिधि, मिहिजाममिहिजाम के जनजातीय संध्या डिग्री महाविद्यालय में सेामवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले विद्यार्थियों ने डिग्री टू की परीक्षा के लिये होम संेटर करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इनलोगों ने कहा कि 10 अप्रैल से डिग्री टू की परीक्षा शुरू हो रही है. विश्वविद्यालय ने 300 से कम परीक्षार्थी […]
प्रतिनिधि, मिहिजाममिहिजाम के जनजातीय संध्या डिग्री महाविद्यालय में सेामवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले विद्यार्थियों ने डिग्री टू की परीक्षा के लिये होम संेटर करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इनलोगों ने कहा कि 10 अप्रैल से डिग्री टू की परीक्षा शुरू हो रही है. विश्वविद्यालय ने 300 से कम परीक्षार्थी की संख्या वाले कॉलेज में होम संेटर की मंजूरी दी है, लेकिन जेजेएस कॉलेज का परीक्षा केंद्र जामताड़ा कॉलेज कर दिया गया. ऐसा कर एसकेएमयू ने यहां के छात्रों के साथ सौतेला व्यवहार किया है. इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय व कुलपति के खिलाफ नारेबाजी की. इसके बाद होम सेंटर की मांग का ज्ञापन कॉलेज के प्राचार्य प्रो कृष्ण मोहन साह को सौंपा. इसमें उल्लेख किया गया है कि जल्द होम सेंटर की घोषणा नहीं की जाती है तो परिषद आंदोलन करने को विवश होगी. इस अवसर पर संजीत ठाकुर, कमल शर्मा, इरफान अनवर, शंकर पंडित, देवनाथ टुडू, सोनी कुमारी दास, सविता मरांडी, सुचित्रा हांसदा, अफसाना खातून, सविता कुमारी, पूजा कुमारी, स्वेता कुमारी, आरती कुमारी, नीतू कुमारी, कौशिक मजुमदार, अमित मंडल आदि थे……..फोटो : 30 जाम 19 मांग पत्र सौंपते छात्र