प्रताड़ना मामले में महिला गिरफ्तार
मिहिजाम . प्रताड़ना मामले में पुलिस ने सोमवार को आसनचुआं गांव निवासी कमली मरांडी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उसके खिलाफ आसनचुआ गांव की मुन्नी मुर्मू ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. उसने शिकायत में कहा है कि उसका पति शिवन हांसदा और कमली मरांडी उसकी शौतन. दोनों मिलकर उसे प्रताडि़त करते रहे […]
मिहिजाम . प्रताड़ना मामले में पुलिस ने सोमवार को आसनचुआं गांव निवासी कमली मरांडी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उसके खिलाफ आसनचुआ गांव की मुन्नी मुर्मू ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. उसने शिकायत में कहा है कि उसका पति शिवन हांसदा और कमली मरांडी उसकी शौतन. दोनों मिलकर उसे प्रताडि़त करते रहे हैं. पुलिस ने मुन्नी की शिकायत पर धारा 341, 323, 498 ए 449 और 34 के तहत मामला दर्ज दिसंबर 2013 में दर्ज किया था. इस मामले में शिवन ने पहले से जमानत ले ली है. पुलिस ने कमली के खिलाफ वारंट जारी किया था.