ओके… बारिश ने बिगाड़ी शहर की सूरत

नारायणपुर . क्षेत्र में दोपहर बाद आंधी और बारिश के कारण मौसम बिगड़ गया. बाजार की नालियां से कचरा बह कर सड़क पर फैल गया. जिससे लोगों को पैदल चलने में काफी परेशानी भी हुई. लोगों नें पंचायत फंड से नाली के साफ-सफाई की मांग की है....

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 11:03 PM

नारायणपुर . क्षेत्र में दोपहर बाद आंधी और बारिश के कारण मौसम बिगड़ गया. बाजार की नालियां से कचरा बह कर सड़क पर फैल गया. जिससे लोगों को पैदल चलने में काफी परेशानी भी हुई. लोगों नें पंचायत फंड से नाली के साफ-सफाई की मांग की है.