ओके….. आदिवासी सेंगल अभियान व झादिपा किया धरना-प्रदर्शन

फोटो : 30 जाम 18 नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा आदिवासी सेंगल अभियान एवं झारखंड दिशोम पार्टी ने सोमवार को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. धरना का नेतृत्व जिला संयोजक जेडीपी के सिकंदर टुडू ने की. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आदिवासी सेंगल अभियान एवं झारखंड दिशोम पार्टी भाजपा और एनडीए का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 11:03 PM

फोटो : 30 जाम 18 नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा आदिवासी सेंगल अभियान एवं झारखंड दिशोम पार्टी ने सोमवार को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. धरना का नेतृत्व जिला संयोजक जेडीपी के सिकंदर टुडू ने की. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आदिवासी सेंगल अभियान एवं झारखंड दिशोम पार्टी भाजपा और एनडीए का झारखंड विरोधी दो हजार वाली डोमिसाइल प्रारूप का विरोध करती है. कहा कि अबुआ दिशोम अबुआ राज को स्थापित करने वाला और आदिवासी मूलवासी को झारखंड का मालिक बनाने वाला झारखंडी डोमिसाइल प्रारूप भाजपा, कांग्रेस, झामुमो, झाविमो, आजसू आदि के पास नहीं है. है तो झारखंडी जनता के समक्ष पार्टियां प्रस्तुत करे अन्यथा डोमिसाइल के नाम पर जनता को धोखा देना बंद करे. कहा कि हमलोग हमेशा जल, जंगल, जमीन, भाषा डोमिसाइल के मुद्दे के लिए आवाज बुलंद की है. कोई भी आदिवासी मूलवासी के लिये खड़ा नहीं होगा तो झारखंडी डोमिसाइल के लिए उग्र आंदोलन किया जायेगा. सिर्फ आदिवासी ही मूलवासी झारखंडी है. जिसकी पहचान झारखंडी भाषा, संस्कृति, परंपरा एवं जाति से बनती है. राज्य में होने वाले नौकरी में 90 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीणों को प्रखंडवार निर्धारित कर दिया जाय. मौके पर बलदेव मुर्मू, शिवशंकर सोरेन, गोपाल सोरेन, महादेव टुडू, सुकदेव हेंब्रम, परिमल मुर्मू, शंकर मरांडी, योग्रेंद्र हांसदा, प्रेम सोरेन, संजीव टुडू, प्रदीप मरांडी, मितिका मरांडी, लखिवर मुर्मू, शिवानी बेसरा, अंबोनी सोरेन, कमली मरांडी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version