ओके…. डॉ विशेश्वर के मूर्ति की स्थापना 13 को
फोटो : 16 बैठक करते नागरिक मंच के सदस्यप्रतिनिधि, कुंडहित नाला से नौ बार विधायक रहे डॉ विशेश्वर की मूर्ति स्थापना को लेकर लायकापुर मवि प्रांगण में एक बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता देवेंद्रनाथ हेंब्रम ने की. मूर्ति की स्थापना 13 अप्रैल को गणतांत्रिक नागरिक मंच की ओर से किया जायेगा. मंच ने भीक्षाटन कर […]
फोटो : 16 बैठक करते नागरिक मंच के सदस्यप्रतिनिधि, कुंडहित नाला से नौ बार विधायक रहे डॉ विशेश्वर की मूर्ति स्थापना को लेकर लायकापुर मवि प्रांगण में एक बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता देवेंद्रनाथ हेंब्रम ने की. मूर्ति की स्थापना 13 अप्रैल को गणतांत्रिक नागरिक मंच की ओर से किया जायेगा. मंच ने भीक्षाटन कर हर गांव में डॉ विशेश्वर खां की मूर्ति स्थापना करने का निर्णय लिया है. साथ ही उनके विचारों के प्रचार-प्रसार के लिए पदयात्रा, साइकिल जत्था चलाने का भी निर्णय लिया. मौके पर उत्तम मंडल, निर्मल मंडल, गंगाधर मंडल, गौतम खां, बामपद मंडल, राधा विनोद माजी, अमल घोष, परम मंडल, मानिक कर्मकार, अजित घोष, असीम खां, दुलाल माल, सीताराम घोष, शेख बापी, सुभद्रा बाउरी, नृत्य गोपाल बाउरी, अरुण पातर उपस्थित थे.