ओके…. केंदपाड़ा गांव में पेयजल व सड़क की समस्या
नाला . चकनयापाड़ा पंचायत का केंदपाड़ा गांव आज भी सड़क एवं पेयजल की समस्या से जूझ रहा है. गांव में मात्र 40 घर है. आदिवासी टोला में कुल छह में चार चापानल महीनों से खराब है. इस गांव तक जाने का मुख्य सड़क आज तक नहीं बना. सड़क जर्जर रहने के कारण लोगों को काफी […]
नाला . चकनयापाड़ा पंचायत का केंदपाड़ा गांव आज भी सड़क एवं पेयजल की समस्या से जूझ रहा है. गांव में मात्र 40 घर है. आदिवासी टोला में कुल छह में चार चापानल महीनों से खराब है. इस गांव तक जाने का मुख्य सड़क आज तक नहीं बना. सड़क जर्जर रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. इस संबंध में पंचायत की मुखिया निर्मला टुडू क ा कहना है कि बीआरजीएफ फंड से इस गांव का सड़क निर्माण का प्रस्ताव लिया गया है. शीघ्र सड़क को पक्कीकरण किया जायेगा.