डायन प्रताड़ना का मामला दर्ज
जामताड़ा कोर्ट . नारायणपुर थाना क्षेत्र के बाराबला गांव की आदिवासी महिला को डायन का आरोप लगा कर प्रताडि़त करने का मामला प्रकाश में आया है. पीडि़ता ने मामले में बोरवा गांव निवासी इनो हांसदा सहित तीन व्यक्तियों को अभियुक्त बनाया है. सभी पर मारपीट करने, घर में रखा दो हजार रुपये के अनाज बरबाद […]
जामताड़ा कोर्ट . नारायणपुर थाना क्षेत्र के बाराबला गांव की आदिवासी महिला को डायन का आरोप लगा कर प्रताडि़त करने का मामला प्रकाश में आया है. पीडि़ता ने मामले में बोरवा गांव निवासी इनो हांसदा सहित तीन व्यक्तियों को अभियुक्त बनाया है. सभी पर मारपीट करने, घर में रखा दो हजार रुपये के अनाज बरबाद करने और तीन हजार रुपये छिन लेने का आरोप लगाया है. एसीजेएम के न्यायालय में सोमवार को मामला दर्ज कराया गया है.