उपायुक्त ने किया भागवत कथा का शुभारंभ
108 कन्याओं ने निकाली कलश यात्राश्रीमद्भागवत महापुराण साक्षात श्री कृष्ण की शब्द प्रतिमा : आचार्य ललितप्रतिनिधि, विद्यासागरकरमाटांड़ स्थित नंदन कानन परिसर में श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव का शुभारंभ उपायुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से आसपास का क्षेत्र भक्तिमय हो जाता है. समय-समय पर इस तरह के […]
108 कन्याओं ने निकाली कलश यात्राश्रीमद्भागवत महापुराण साक्षात श्री कृष्ण की शब्द प्रतिमा : आचार्य ललितप्रतिनिधि, विद्यासागरकरमाटांड़ स्थित नंदन कानन परिसर में श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव का शुभारंभ उपायुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से आसपास का क्षेत्र भक्तिमय हो जाता है. समय-समय पर इस तरह के आयोजन होते रहने से हमारी आने वाली पीढ़ी का भी भगवान पर आस्था बनेगा.इससे पर्व श्री राम मंदिर से 108 बालिकाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें बैंड बाजा के साथ संकीर्तन करते हुए अनेक भक्त चल रहे थे. सभी के मुख से राधे राधे की ध्वनि निकल रही थी. इससे वातावरण भक्तिमय हो गया था.कलश यात्रा राम मंदिर, काली मंदिर, शिव मंदिर, गणपत महतो चौक, हनुमान चौक होते हुए कथा स्थल पहुंची. यहां वृंदवान से आये पंडित बांके बिहारी शर्मा, पंडित सतीश शास्त्री, पंडित मनीष तिवारी ने वैदिक मंत्रोंचार कर कलश स्थापित की. इसके बाद वृंदावन से पधारे भागवत रत्न विभूषित आचार्य हित वल्लय ललित नागार्थ ने कहा कि श्रीमद्भागवत महापुराण साक्षात श्री कृष्ण की शब्द प्रतिमा है. जहां भागवत कथा होती है. वहां पर संपूर्ण राष्ट्र के तीर्थ नदियां सरोवर, प्रभु के समस्त धाम एवं सागर उपस्थित हो जाते हैं. नागार्य जी ने कहा कि वृंदावन धाम में भक्ति महारानी का परिमार्जित स्वरूप देखने को मिलता है. यही कारण है कि समस्त आयार्ें ने वृंदावन धाम को अपनी उपासना स्थल बनाया. इस अवसर पर मंहत किशोरी, शरण, बलराम साह, श्याम चरण जायसवाल, विमल जायसवाल, अरविंद, अनिल गुप्ता, जितेंद्र मंडल, योगेंद्र मंडल, सिकेश कुमार सिंह, मितेश साह, रमेश साह, जितेंद्र मंडल आदि थे…………….फोटो : 30 जाम 21,22,23,24, 29
