ओके…. आदर्श आचार संहिता के मामले में विधायक सह मंत्री रणधीर सिंह कोर्ट में उपस्थित

फोटो: 31 जाम 15 न्यायालय से बाहर आते मंत्री रणधरी सिंह जामताड़ा कोर्ट . एसीजेएम एसएस फातमी के न्यायालय में मंगलवार क ो 12 बजे सूबे के कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य पालन विभाग मंत्री व सारठ विधानसभा क्षेत्र के विधायक रणधीर सिंह दो अलग-अलग आचार संहिता उल्लंघन मामले में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 10:02 PM

फोटो: 31 जाम 15 न्यायालय से बाहर आते मंत्री रणधरी सिंह जामताड़ा कोर्ट . एसीजेएम एसएस फातमी के न्यायालय में मंगलवार क ो 12 बजे सूबे के कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य पालन विभाग मंत्री व सारठ विधानसभा क्षेत्र के विधायक रणधीर सिंह दो अलग-अलग आचार संहिता उल्लंघन मामले में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. श्री सिंह पर दो अलग-अलग आचार संहिता उल्लंघन के मामले वर्ष 2009 के विधानसभा चुनाव के समय करमाटांड थाना में दर्ज किया गया है. करमाटांड थाना कांड संख्या 191/09 में उन पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज है. उन्होंने अपने ऊपर लगाये गये आरोपों से इनकार किया. चुनाव के समय रवींद्र नाथ सेन सेक्टर मजिस्ट्रेट ने बूथ संख्या 337 के समक्ष ताराबहाल के निकट समता पार्टी के कार्यालय का उदघाटन करने का आरोप तथा धारा 171 ईएफ और 126/130/133 पीपुल रिप्रजेंटेटीव एक्ट के तहत प्राथमिकी 19 नवंबर 2009 को दर्ज कराया है. आरोप का सारांश सुनाये जाने के बाद इस मुकदमें में गवाही के लिए अगली तिथि निर्धारित की गयी. एक अन्य आदर्श आचार संहिता के लंबित मामले में भी श्री सिंह उपस्थित हुए.

Next Article

Exit mobile version