लापता विक्की सरावगी पहुंचे घर

जामताड़ा : जामताड़ा का व्यवसायी का बेटा विक्की सरावगी मंगलवार को अपने घर लौट आया है. वो आगरा से पूर्वा ट्रेन से आ गया. उसके घर में खुशी का माहौल है. उसके चाचा महावीर सरावगी ने बताया की विक्की अपने रिस्तेदार के यहां ठहरा हुआ था....

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 11:02 PM

जामताड़ा : जामताड़ा का व्यवसायी का बेटा विक्की सरावगी मंगलवार को अपने घर लौट आया है. वो आगरा से पूर्वा ट्रेन से आ गया. उसके घर में खुशी का माहौल है. उसके चाचा महावीर सरावगी ने बताया की विक्की अपने रिस्तेदार के यहां ठहरा हुआ था.