हर रोज चापानल मरम्मती की सूचना कराएं उपलब्ध : उपायुक्त

जामताड़ा : उपायुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जिला संमंवयक अभिशेख रंजन को निर्देश दिया की वो जिला के हर क्षेत्र में चल रहे चापानल की मरम्मती की जानकारी हर रोज उपलब्ध करवाये. वही उन्होंने जानकारी मांगा की क्षेत्र में कितना चापानल खराब परा है. सूची जल्द से जल्द उपलब्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 11:02 PM

जामताड़ा : उपायुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जिला संमंवयक अभिशेख रंजन को निर्देश दिया की वो जिला के हर क्षेत्र में चल रहे चापानल की मरम्मती की जानकारी हर रोज उपलब्ध करवाये. वही उन्होंने जानकारी मांगा की क्षेत्र में कितना चापानल खराब परा है. सूची जल्द से जल्द उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहां की क्षेत्र के लोगों को पानी के लिये कोई परेशानी ना हो ये सुनिश्चित करे. ताकी गरमी के दिनों में लोगों को पानी के लिये इधर उधर भटकना ना परे. वही उन्होंने कहां की अगर किसी प्रकार की कोई परेशानी होती है तो हम से बात करे. कार्य में किसी प्रकार कीे कोई लापरवाही किसी भी हाल में बदर्शत नहीं किया जायेगा उपायुक्त ने कहां.

Next Article

Exit mobile version