कर्मी लंबित कार्यो को शीघ्र पूरा करें : बीडीओ
जामताड़ा : मंगलवार को बीडीओ अमित कुमार ने प्रखंड परिसर के सभागार भवन में प्रखंड के सभी पंचायत की समीक्षा बैठक की. बैठक में सभी पंचायत के पंचायत सेवक व रोजगार सेवक उपस्थित थे. बीडीओ ने पंचायतों चल रहे मनरेगा कार्यो की जानकारी ली तथा लंबित योजनाओं के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. […]
जामताड़ा : मंगलवार को बीडीओ अमित कुमार ने प्रखंड परिसर के सभागार भवन में प्रखंड के सभी पंचायत की समीक्षा बैठक की. बैठक में सभी पंचायत के पंचायत सेवक व रोजगार सेवक उपस्थित थे. बीडीओ ने पंचायतों चल रहे मनरेगा कार्यो की जानकारी ली तथा लंबित योजनाओं के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया.
साथ ही बीडीओ ने बरजोड़ा, उदलबनी, कुशवेदीया, दक्षिण बहाल, मेंङिाया पंचायत में राशि खर्च नहीं होने पर रोजगार सेवक के वेतन में रोक लगा दिया है. साथ ही उन्होंने सभी कर्मियों को रोजगार दिवस सभी पंचायत में मनाने का निर्देश भी दिया. मौके पर बीपीओ प्रदीप टोप्पो, जेएसएस गुफरान अहमद, सहायक अभियंता रामवचन पांडे, कनीय अभियंता वकील मरांडी, सियाराम साहू, सौरभ भैया, पूनम सिन्हा, बीडी शर्मा पंचायत सेवक सनाउल अंसारी, दिलदार अली, जनवेक मंगलमय मंडल सहित अन्य उपस्थित थे.
