साधन सेवियों को कराया जिम्मेदारी का बोध

प्रतिनिधि, नालाप्रखंड संसाधन केंद्र स्थित सभागार शनिवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मर्शिला सोरेन ने उपस्थित संकुल साधन सेवियों से कहा कि छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, अस्सी प्रतिशत उपस्थिति एवं ठहराव सुनिश्चित हो. साथ ही साथ एक दिन में कम से कम तीन विद्यालय का निरीक्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 9:04 PM

प्रतिनिधि, नालाप्रखंड संसाधन केंद्र स्थित सभागार शनिवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मर्शिला सोरेन ने उपस्थित संकुल साधन सेवियों से कहा कि छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, अस्सी प्रतिशत उपस्थिति एवं ठहराव सुनिश्चित हो. साथ ही साथ एक दिन में कम से कम तीन विद्यालय का निरीक्षण करें. कहा : विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बढ़े और अच्छे पोशाक खरीदकर वितरण करें. मौके पर सुनील कुमार मंडल, लक्ष्मण चंद्र माजि, हरिशंकर मंडल, समीर चंद्र महतो, तारकनाथ साधु, दीनानाथ मंडल, कृष्णचंद्र महतो आदि सीआरपी उपस्थित थे.