डायन कह प्रताड़ना करने का आरोप

जामताड़ा कोर्ट. मिहिजाम थाना क्षेत्र के पोखर तल्ला न्यू टाउन निवासी साठ वर्षीय विधवा महिला कमला गोराई के ऊपर डायन का आरोप लगा मारपीट करने और सोने का जेवर छीनने का मामला प्रकाश में आया है. महिला ने यह आरोप तपन मुखर्जी, काबेरी मुखर्जी, तपन चटर्जी व अमित पांडे के ऊपर लगाया है. महिला ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 9:04 PM

जामताड़ा कोर्ट. मिहिजाम थाना क्षेत्र के पोखर तल्ला न्यू टाउन निवासी साठ वर्षीय विधवा महिला कमला गोराई के ऊपर डायन का आरोप लगा मारपीट करने और सोने का जेवर छीनने का मामला प्रकाश में आया है. महिला ने यह आरोप तपन मुखर्जी, काबेरी मुखर्जी, तपन चटर्जी व अमित पांडे के ऊपर लगाया है. महिला ने कहा कि परिवादी उसके मकान में रहते हैं.