देशी फ्रीज की मांग बढ़ी
जामताड़ा नगर . गरमी ने अभी दस्तक ही दिया है कि देशी फ्रीज की डिमांड बढ़ गयी है. जिन लोगों के घर में फ्रीज है वे लोग मिट्टी की सुराही को लेने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. बाजार में यह 20 से 50 रुपये में उपलब्ध है. विडंबना यह है कि दिन भी मेहनत कर […]
जामताड़ा नगर . गरमी ने अभी दस्तक ही दिया है कि देशी फ्रीज की डिमांड बढ़ गयी है. जिन लोगों के घर में फ्रीज है वे लोग मिट्टी की सुराही को लेने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. बाजार में यह 20 से 50 रुपये में उपलब्ध है. विडंबना यह है कि दिन भी मेहनत कर मिट्टी को आकार देने वाले कुम्हारों को उनकी लागत की कीमत भी नहीं मिल पाती है.