छात्रों की उपस्थिति एवं ठहराव सुनिश्चित को लेकर कार्यशाला का आयोजन

फोटो: 04 जाम 13,14 उपस्थित शिक्षक संघ प्रतिनिधि, नाला उच्च विद्यालय नाला के प्रशाल भवन में 80 से 100 प्रतिशत तक छात्रों की उपस्थिति एवं ठहराव सुनिश्चित को लेकर शिक्षकों की भूमिका पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक अमर चंद्र गोरांय ने की. वहीं मंच का संचालन शिक्षक सुब्रत कुमार चौधरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 10:04 PM

फोटो: 04 जाम 13,14 उपस्थित शिक्षक संघ प्रतिनिधि, नाला उच्च विद्यालय नाला के प्रशाल भवन में 80 से 100 प्रतिशत तक छात्रों की उपस्थिति एवं ठहराव सुनिश्चित को लेकर शिक्षकों की भूमिका पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक अमर चंद्र गोरांय ने की. वहीं मंच का संचालन शिक्षक सुब्रत कुमार चौधरी ने किया. ज्ञात हो कि इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि शिक्षक संघ के नेता माधव चंद्र महतो एवं वरुण मंडल की देख-रेख में कार्रवाई संपन्न हुई. इस दौरान विगत 26 फरवरी को मवि पकुडि़या के शिक्षक नित्यगोपाल मंडल के आकस्मिक निधन पर शोक मनायी गयी. सबों ने एक मिनट का मौन धारण कर उनकी दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की. मुख्य अतिथि झाप्राशि संघ के नेता माधव चंद्र महतो ने शिक्षकों की भूमिका एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. कहा कि आपसी समन्वय से शिक्षकों के हक की लड़ाई लड़ी जा सकती है. उन्होंने प्रखंड बार एवं जिला स्तरीय समिति बना कर धरना प्रदर्शन की बात कही. उन्होंने शिक्षक नियमावली का विरोध व्यक्त किया. कार्यक्रम को शिक्षक जोगेंद्र कुमार, वरूण मंडल, ब्रजगोपाल मंडल, महेश्वर घोष, अमरचंद्र गोरांय आदि ने भी अपना विचार प्रकट किया.

Next Article

Exit mobile version