तेज आंधी व बारिश ने मचाई तबाही, तीन घायल

रामगढ़/जामा : शनिवार दोपहर बाद चली तेज आंधी में रामगढ़ प्रखंड में कई घरों के छप्पर उड़ गये. जिसमें तीन लोग घायल हो गये. प्रखंड के गोड्डा दुमका सड़क मार्ग पर विभिन्न जगहों पर पेड़ गिर जाने से 2 घंटा आवागमन बाधित रहा. प्रखंड के कड़बिंधा, महुबन्ना, कुसुमडीह, पथरिया आदि के सड़क किनारे पेड़ गिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 8:15 AM
रामगढ़/जामा : शनिवार दोपहर बाद चली तेज आंधी में रामगढ़ प्रखंड में कई घरों के छप्पर उड़ गये. जिसमें तीन लोग घायल हो गये. प्रखंड के गोड्डा दुमका सड़क मार्ग पर विभिन्न जगहों पर पेड़ गिर जाने से 2 घंटा आवागमन बाधित रहा.
प्रखंड के कड़बिंधा, महुबन्ना, कुसुमडीह, पथरिया आदि के सड़क किनारे पेड़ गिर जाने से यातायात बाधित रही और बिजली के तार गिर जाने से बिजली आपूर्ति भी ठप हो गयी. बंदरजोड़ा पंचायत के जितना गांव में जगन्नाथ मंडल के घर का छप्पर उड़ गया, जिससे उसे 15 हजार का नुकसान हुआ है.
जबकि घाघरी के जगन्नाथ मांझी के किराना दुकान का एसबेस्टस उड़ जाने से घर के तीन सदस्यों को आंशिक चोटें आयीं हैं और दुकान में 50 हजार रुपये के धान चावल व अन्य सामानों की बरबादी हुई. वहीं इधर जामा में दुमका-देवघर पथ के मुड़माला, सिलांदा व जामा के पास कई पेड़ गिर गये, जिससे आवागमन बाधित हो गया. यहां तेज आंधी के साथ हल्की बारिश भी हुई, जिससे किसानों में मायूसी है. किसानों का कहना है कि इस बेमौसमीबारिश से गेहूं, आम, सरसो, प्याज आदि फसल प्रभावित हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version