्रपहाडपुर गांव में जलसा का आयोजन
जामताड़ा. नारायणपुर प्रखंड के पहाड़पुर गांव में शनिवार को जलसा का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों मुसलिम अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने रात भर जलसा का आनंद उठाया. कार्यक्रम में मुंबई से आये मौलाना मुफ्ती मो जमाल अहमद ने तकरीर करते हुए कहा कि मुसलमानों को रोज पांच वक्त का नमाज पढ़ाना जरूरी […]
जामताड़ा. नारायणपुर प्रखंड के पहाड़पुर गांव में शनिवार को जलसा का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों मुसलिम अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने रात भर जलसा का आनंद उठाया. कार्यक्रम में मुंबई से आये मौलाना मुफ्ती मो जमाल अहमद ने तकरीर करते हुए कहा कि मुसलमानों को रोज पांच वक्त का नमाज पढ़ाना जरूरी है. इबादत सिर्फ अल्लाह का करें और शिक्षा से जिंदगी में संवरती है. कहा हर परेशानी से निकालने वाला अल्लाह है. अल्लाह ताला अपने सारे नेक बंदे की हिफाजत करता है. हर आदमी को मुसीबत से बचाने वाला अल्लाह है. मौके पर जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कार्यक्रम को संबोधित किया. वहीं अवसर पर मौलाना गुलाम रब्बानी, मौलाना मो मुजाहीद सहित जलसा कमेटी के कई सदस्य मौजूद थे.