शिक्षकों का गुरुगोष्ठी
फतेहपुर . प्रखंड संसाधन केंद्र में गुरूगोष्ठी में शिक्षकों को कई अहम निर्देश दिया गया. कहा गया कि सभी सरकारी शिक्षकों का पदस्थापन तिथि दो दिनों के अंदर जमा करें. सभी विद्यालयों में शौचालय साफ -सुथरा एवं खुला रहना चाहिये. एमडीएम का रिपोर्ट अपने सीआरपी के माध्यम से जमा करें. नामांकन 16 अपै्रल से शुरू […]
फतेहपुर . प्रखंड संसाधन केंद्र में गुरूगोष्ठी में शिक्षकों को कई अहम निर्देश दिया गया. कहा गया कि सभी सरकारी शिक्षकों का पदस्थापन तिथि दो दिनों के अंदर जमा करें. सभी विद्यालयों में शौचालय साफ -सुथरा एवं खुला रहना चाहिये. एमडीएम का रिपोर्ट अपने सीआरपी के माध्यम से जमा करें. नामांकन 16 अपै्रल से शुरू करें. प्रत्येक शनिवार को विद्यालय स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाय. छात्रों की उपस्थिति कम से कम 80 प्रतिशत हो. बच्चों को किताब उपलब्ध करा दिया जाय. मौके पर बीपीओ कृष्ण मनोहर सिंह सीआरपी अंगिरा नंदन मंडल, हेमंत कुमार, सुभाष शुक्ला, शिक्षक सुकसागर मंडल, आशीष कुमार, वनमाली मेहता, भागवत मंडल आदि शिक्षक उपस्थित थे.