ओके :: सीएम के आदेश की अवहेलना
नगर प्रतिनिधि, जामताड़ाघटवार महासभा के सलाहकार रामश्रय सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश का पालन जामताड़ा के सीआइ स्माइल टुडू नहीं कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री रघुवर दास डीवीसी के विस्थापितों की जांच कर उसकी रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन जामताड़ा के सीआइ स्माइल टुडू ने रिपोर्ट को […]
नगर प्रतिनिधि, जामताड़ाघटवार महासभा के सलाहकार रामश्रय सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश का पालन जामताड़ा के सीआइ स्माइल टुडू नहीं कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री रघुवर दास डीवीसी के विस्थापितों की जांच कर उसकी रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन जामताड़ा के सीआइ स्माइल टुडू ने रिपोर्ट को अपने पास रखा है. इस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी. जनवरी में निर्देश दिया गया था कि सात दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपे. लेकिन अब तक रिपोर्ट नहीं दिया गया है. इस अवसर पर सुदर्शन राय, मुबारक अंसारी, बादल पंडित, अजित दत, सुकदेव राय, उमा पद दत्ता, अष्टमी टुडू आदि थे.—————-फोटो : 06 जाम 06