भागवत कथा के समापन पर कथावाचक नागाचार्य ने कहा

प्रतिनिधि, विद्यासागरकरमाटांड प्रखंड के मलिया बगान में सातवें दिन श्रीमद भागवत कथा का समापन किया गया. कथावाचक श्रीहित ललित बल्लभ नागाचार्य ने सुदामा चरित्र, सुभद्रा हरण, सुकदेव व्यास पूजन, अनुक्रमिक हवन के पूर्णाहुति हो गयी. वहीं कथावाचक ने बड़े चाव से सुनाया चरित्र का पाठ बताया. कहा जाता है कि ब्राह्मण भीख नहीं मांगते वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2015 11:04 PM

प्रतिनिधि, विद्यासागरकरमाटांड प्रखंड के मलिया बगान में सातवें दिन श्रीमद भागवत कथा का समापन किया गया. कथावाचक श्रीहित ललित बल्लभ नागाचार्य ने सुदामा चरित्र, सुभद्रा हरण, सुकदेव व्यास पूजन, अनुक्रमिक हवन के पूर्णाहुति हो गयी. वहीं कथावाचक ने बड़े चाव से सुनाया चरित्र का पाठ बताया. कहा जाता है कि ब्राह्मण भीख नहीं मांगते वे एक दूसरे के ऊपर कृपा करते हैं. यदि ब्राह्मण की तुलना करते हैं तो सुदामा जी क ी करें उनके ऊपर भारी दु:ख पड़ने के बाद से वह किसी के पास भीख नहीं मांगा. वही इस चरित्र में बताया कि एक-दूसरे से आशीर्वाद लेना एवं किसी के सामने से झुकना सबसे बड़ा कर्तव्य है. हर क ोई जीव प्रेम का भक्त है. प्रत्येक मनुष्य को एक दूसरे से भगवान जैसा प्रेम करना चाहिये.—————–फोटो: 06 जाम 09 प्रवचन सुनाते, 10 उपस्थित महिलायें

Next Article

Exit mobile version