शराबी पति से महिला परेशान
मिहिजाम . शराबी पति कह प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगायी है. यह घटना थाना क्षेत्र के महुलबना गांव की है. पीडि़ता आशा मोहली ने कहा कि उसका पति रूपन मोहली अक्सर शराब के नशे में उसके साथ दुर्व्यवहार करता है. इससे तंग आकर वह 10 वर्षों […]
मिहिजाम . शराबी पति कह प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगायी है. यह घटना थाना क्षेत्र के महुलबना गांव की है. पीडि़ता आशा मोहली ने कहा कि उसका पति रूपन मोहली अक्सर शराब के नशे में उसके साथ दुर्व्यवहार करता है. इससे तंग आकर वह 10 वर्षों से मायके मंे रहने लगी. चार माह पूर्व उसके पति उसके साथ अच्छा व्यवहार करने का वायदा कर उसे ससुराल ले आये. इसेक बाद फिर मारपीट शुरू कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.