ओके………. शिक्षकों के स्थानांतरण पर जताया रोष

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कार्यकारिणी की आपात बैठकफोटो : 07 जाम नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा बालिका उच्च विद्यालय में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कार्यकारिणी की आपात बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बाल्मीकी कुमार ने की. बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा शिक्षकों के स्थानांतरण पर गहन विचार किया गया तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 9:04 PM

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कार्यकारिणी की आपात बैठकफोटो : 07 जाम नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा बालिका उच्च विद्यालय में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कार्यकारिणी की आपात बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बाल्मीकी कुमार ने की. बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा शिक्षकों के स्थानांतरण पर गहन विचार किया गया तथा स्थानांतरण को अनुचित बताया गया. वही बाल्मीकी कुमार ने बताया कि स्थानांतरण से शिक्षकों का मानसिक एवं शारीरिक तनाव बढ़ जायेगा. जिससे विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिया जाना कठिन हो जायेगा. वर्ष 2015-16 को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का वर्ष घोषित किया गया है. स्थानांतरण इसमें सबसे बड़ी बाधा होगी. जिला प्रशासन द्वारा शिक्षकों तथा विद्यालय पर किये जाने वाले दंडात्मक कार्रवाई का विरोध किया. वही बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला प्रशासन के खिलाफ चरणबंध आंदोलन किया जायेगा. बैठक में जिला प्रशासन से मांग की गयी कि शिक्षकों की कमी को दूर किया जाय, शिक्षकों को बीएलओ, मध्यान भोजन, भवन निर्माण तथा अन्य गौर शैक्षणिक कार्यों से अलग किया जाय. खाद्य सुरक्षा कानून के अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों से शिक्षकों को दूर किया जाय. मौके पर एसएस इमान, महेश्वर घोष, पवन कुमार, अजय सिंह, राकेश कांत रौशन, सुखेन मन्ना, संजय कुमार, विधासागर, रंजीत कुमार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version