ओके………जरा बचके! मुहल्लों में है कचरे का ढेर

– कई मुहल्लों में लंबे समय से नहीं हुई सफाई- रेलपार इलाके में महीनों से पड़ा है कचरा- नपं सिर्फ मुख्य बाजार में ही कराता है सफाईमिहिजाम . मिहिजाम नगर पंचायत की लापरवाही के कारण शहर की सूरत बिगड़ती जा रही है. मुहल्लों में साफ-सफाई नहीं होती है. जगह-जगह कचरे का ढेर लगा है. नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 10:04 PM

– कई मुहल्लों में लंबे समय से नहीं हुई सफाई- रेलपार इलाके में महीनों से पड़ा है कचरा- नपं सिर्फ मुख्य बाजार में ही कराता है सफाईमिहिजाम . मिहिजाम नगर पंचायत की लापरवाही के कारण शहर की सूरत बिगड़ती जा रही है. मुहल्लों में साफ-सफाई नहीं होती है. जगह-जगह कचरे का ढेर लगा है. नगर पंचायत द्वारा नाली की व्यवस्था नहीं की गयी है. जिस कारण घरों का गंदा पानी सड़क पर बहता है. लोग बदबू और बीमारी के बीच रहने को विवश है. ऐसे में हल्की बारिश इन इलाकों में तबाही मचा देती है. जगह-जगह पानी भर जाता है. नाली भर जाने से सड़ा पानी मुहल्लों में भर जाता है. जिससे होकर चलना लोगों के लिए विवशता बन गयी है. रेलपार इलाके मंे हटिया जाने वाले मार्ग में कचरे का ढेर महीनों से जमा है. लेकिन नपं की नजर इस ओर नहीं जाती है.मुख्य बाजार को चमका रहा नपं: नगर पंचायत सिर्फ शहर के मुख्य बाजार के इलाके मंे झाडू लगवाता है. इसके अलावे दो महीने में प्रमुख इलाकों की नालियों को आधा-अधूरा साफ करवा देता है. जबकि दूसरे इलाके में कूड़ा और कचरा का अंबार लंबे समय से लगा है. उस ओर नपं का ध्यान नहीं जाता है…………………………………….फोटो : 07 जाम 14 सडक पर जमा कचरे का ढेर

Next Article

Exit mobile version