सास, बहू और पति सम्मेलन

फोटो: 07 जाम 12 उपस्थित लोग प्रतिनिधि, नाला राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत कुलडंगाल पंचायत अंतर्गत राख गांव में सास, बहू और पति सम्मेलन का आयोजन किया गया. ज्ञात हो कि सम्मेलन की अध्यक्षता वार्ड सदस्य सोनाली हांसदा ने की. चुनाव प्रक्रिया के मापदंड के आधार पर उत्कृष्ट सास के पद पर छवी मुर्मू, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 11:03 PM

फोटो: 07 जाम 12 उपस्थित लोग प्रतिनिधि, नाला राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत कुलडंगाल पंचायत अंतर्गत राख गांव में सास, बहू और पति सम्मेलन का आयोजन किया गया. ज्ञात हो कि सम्मेलन की अध्यक्षता वार्ड सदस्य सोनाली हांसदा ने की. चुनाव प्रक्रिया के मापदंड के आधार पर उत्कृष्ट सास के पद पर छवी मुर्मू, उत्कृष्ट बहू सुंदरी टुडू और उत्कृष्ट पति के रूप में सुशील मरांडी का चयन किया गया और पुरस्कृत की गयी. अवसर पर सहिया साथी हायरानी पाल, तरूलता मंडल, चंदना माजी, सनमनी मुर्मू सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थी.