श्यामलाल हेम्ब्रम पांचवीं बार जेएमएम क ा जिलाध्यक्ष चुने गये
फोटो : 07 जाम 04 सम्मेलन में उपस्थित, 15 सचिव-विधायक रविंद्रनाथ महतोप्रतिनिधि, जामताड़ा कोर्ट जामताड़ा जिला झारखंड मुक्ति मोरचा का जिला सम्मेलन का आयोजन पटोदिया विश्राम गृह में मंगलवार के दिन हुआ. जिसमें सर्वसम्मति से जिला कमेटी के लिये सर्वसम्मति से पांचवीं बार जिलाध्यक्ष के पद पर श्यामलाल हेम्ब्रम, जिला सचिव नाला विधायक रविंद्रनाथ महतो […]
फोटो : 07 जाम 04 सम्मेलन में उपस्थित, 15 सचिव-विधायक रविंद्रनाथ महतोप्रतिनिधि, जामताड़ा कोर्ट जामताड़ा जिला झारखंड मुक्ति मोरचा का जिला सम्मेलन का आयोजन पटोदिया विश्राम गृह में मंगलवार के दिन हुआ. जिसमें सर्वसम्मति से जिला कमेटी के लिये सर्वसम्मति से पांचवीं बार जिलाध्यक्ष के पद पर श्यामलाल हेम्ब्रम, जिला सचिव नाला विधायक रविंद्रनाथ महतो तथा कोषाध्यक्ष के पद पर अशोक मंडल का ध्वनि मत से चयन किया गया.जिला सम्मेलन में पर्यवेक्षक के रूप में विजय कुमार सिंह, सुभाष सिंह और पूर्व विधायक विष्णु प्रसाद भैया उपस्थित थे. सम्मेलन में जिला संगठन की मजबूती और 16,17 और 18 अपै्रल को जमशेदपुर में आयोजित होने वाली पार्टी के महा अधिवेशन में भाग लेने जाने डेलीगेट्स के उपर विचार-विमर्श किया गया. पांचवीं बार जिलाध्यक्ष चुने जाने के बाद श्यामलाल हेम्ब्रम ने कहा कि हमारी पार्टी का संगठन समुद्र के समान है. झामुमो पार्टी झारखंड अलग राज्य क ी लड़ाई लड़ राज्य अलग लिया है. जिला सम्मेलन में रविंद्रनाथ दुबे, प्रो कैलाश प्रसाद साव, असीत मंडल, चंचल राय, सत्यजीत मिश्रा, देवाशीष मिश्रा, मो जमीरउद्दीन अंसारी, इम्तियाज अंसारी, कलीमुद्दीन अंसारी, शेखर सिंह, साकेश सिंह, राजेन राउत, जीतू सिंह, मनोज झा, हीरालाल सोरेन ने अपने विचार रखें.