ओके ::: दोमुहानी में समस्याओं का अंबार

प्रतिनिधि, बिंदापाथरआसनबेडि़या पंचायत अंर्तगत दोमुहानी गांव आज भी विकास के लिए तरस रहा है. यहां की सड़क आज भी जर्जर है. जगह-जगह बड़े-बड़े निकलने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. वहीं गांव से स्कूल जाने वाली पुलिया भी टूट गयी है. यही स्थित वनटोला की है. वनटोला की सड़क जहां कच्ची एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 10:03 PM

प्रतिनिधि, बिंदापाथरआसनबेडि़या पंचायत अंर्तगत दोमुहानी गांव आज भी विकास के लिए तरस रहा है. यहां की सड़क आज भी जर्जर है. जगह-जगह बड़े-बड़े निकलने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. वहीं गांव से स्कूल जाने वाली पुलिया भी टूट गयी है. यही स्थित वनटोला की है. वनटोला की सड़क जहां कच्ची एवं जर्जर है. गांव की आगनबाड़ी केन्द्र की स्थिति भी काफी खस्ता है. ग्रामीण पेंशन व राशनकार्ड की आस मंे है.क्या कहते हंै ग्रामीणजोजो टोला जाने के लिए आधा किमी तक सड़क की जरूरत है. लोग खेत के किनारे होकर टोला पहुंचते हैं. धनराज किस्कू गांव में सड़क पेयजल स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. लेकिन समस्याओं के समाधान के लिए कोई आगे नहीं आते हैं. मनोरंजन मरांडीपंचायत चुनाव होने के बाद आस जगी थी की अब गांव का विकास होगा, मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ. विजय हांसदा

Next Article

Exit mobile version