इस्माइल टुडू की लापरवाही के खिलाफ उपायुक्त को दिया आवेदन
प्रतिनिधि, जामताड़ाअंचल निरीक्षक इस्माइल टुडू के कार्य में लापरवाही के खिलाफ घटवार आदिवासी महासभा के सदस्य अष्टमी मुर्मू, लखन किस्कू, मुबारक अंसारी आदि ने एक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन उपायुक्त को सौंपा. आवेदन में कहा गया है कि जामताड़ा के डीवीसी विस्थापितों की समस्या को लेकर आदिवासी घटवार महासभा के सलाहकार रामाश्रय सिंह द्वारा सरकार के कार्यालय […]
प्रतिनिधि, जामताड़ाअंचल निरीक्षक इस्माइल टुडू के कार्य में लापरवाही के खिलाफ घटवार आदिवासी महासभा के सदस्य अष्टमी मुर्मू, लखन किस्कू, मुबारक अंसारी आदि ने एक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन उपायुक्त को सौंपा. आवेदन में कहा गया है कि जामताड़ा के डीवीसी विस्थापितों की समस्या को लेकर आदिवासी घटवार महासभा के सलाहकार रामाश्रय सिंह द्वारा सरकार के कार्यालय ज्ञापांक 42 दिनांक 10 जनवरी 2015 की निर्गत चिट्ठी अंचला अधिकारी को समर्पित अंचल निरीक्षक इस्माइल टुडू को जमा किया गया एवं रिसीव भी कराया गया है. लेकिन चिट्ठी रिसीव करने के बाद न तो रजिस्टर मेंटेन किया गया और न ही अंचलाधिकारी को ही इसकी सूचित दी गयी. जिससे विस्थपितों का काम प्रभावित हुआ. आवेदन में इस्माइल टुडू पर कार्रवाई की मांग की गयी है.